जानिए कितने का आता हैं बुगाती कार का 1 टायर और इंजन ऑयल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई बेहतरीन कंपनियों की सुपर कार है, जो अपने तरह-तरह के फीचर्स और खूबियों के लिए जानी जाती है। दोस्तों बुगाती कार दुनिया की जानी मानी कंपनी है। बुगाती की कारें बहुत महंगी आती है,जिस कारण यह बहुत ही कम दिखाई देती है। भारत में भी कई लोगों के पास बुगाती कंपनी की कारे है, जो करोड़ों रुपए में खरीदी गई है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि बुगाती कार के पार्ट्स भी लाखों रुपए में मिलते हैं। दोस्तों आज हम आपको बुगाती कार के 1 टायर और इंजन ऑयल की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दे की बुगाटी कार का एक टायर करीब 1 लाख रुपए का आता है, जबकि बुगाती कार के इंजन ऑयल के लिए आपको लगभग 14 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे।