बस 10 जून का कर लिजिए इंतिजार, नज़र के सामने होगी Vivo Y73 स्मार्टफोन
Vivo इंडिया के डायरेक्टर निपुण मार्या दो दिन पहले ही अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये खुलासा किया था कि कंपनी भारत में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y73 लेकर आ रही है। वहीं आज कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
वीवो वाई73 स्मार्टफोन आने वाली 10 जून को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को एक्ट्रेस सारा अली खान द्वारा ही अनविल किया जाएगा। वीवो इंडिया ने बताया दिया है कि 10 जून को सारा अली खान Vivo Y73 स्मार्टफोन की लाईव अनबॉक्सिंग करेगी और इस अनबॉक्सिंग ईवेंट में ही फोन की कीमत और सेल डेट को अनाउंस किया जाएगा।
लीक के अनुसार इस फोन की डिसप्ले 408पीपीआई और एचडीआर10 सपोर्ट करेगी। वहीं वीवो इंडिया ने खुलासा कर दिया है कि Vivo Y73 स्मार्टफोन की मोटाई महज़ 7.38एमएम होगी।
वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि यह डिवाईस एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ फनटच ओएस 11 देखने को मिलेगा। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी95 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। लीक के अनुसार यह फोन 8 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा जिसके साथ एडिशनल 3 जीबी की रैम भी दी जाएगी। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी76 जीपीयू दिया जा सकता है।