जिओ वालों के लिए फिर से बल्ले-बल्ले बस इस नम्बर को डायल करने पर मिलेगा 10 जीबी डेटा
साल 2016 में पहली 4G सर्विस के साथ लॉन्च हुई टेलिकॉम कंपनी जिओ ने मात्र कुछ ही समय में करोडो कस्टमर्स बना लिए और देश की सबसे बड़ी नेटवर्क वाली टेलिकॉम कंपनी बन गयी I जिओ की वजह से बाकि टेलिकॉम कंपनी की रफ़्तार कम होती दिख रही है। आज करोडो यूजर हाई स्पीड और बेहद सस्ता इन्टरनेट उपयोग कर पा रहें है, तो इसके लिए हमें जिओ का धनबाद करना चाहिए।
मौका कोई भी हो जिओ हमेशा धमाकेदार ऑफर लेकर आता है। एक बार फिर से जिओ फ्री में इन्टरनेट चलाने का मौका दे रही है जी हाँ सही सुना आपने जिओ द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर में अगर आपने अभी हाल ही में रिचार्ज कराया है तो आपको मुफ्त 10 जीबी डेटा ऐड on के रूप में दिया जायेगा I
इसका लाभ आप अपने नंबर पर कोई भी प्लान्स रिचार्ज कर उठा सकते है कुछ कस्टमर्स को रिचार्ज के कुछ समय पश्चात् ये ऑफर उपलब्ध हो गया जबकि कुछ ने इस नंबर 1299 पर कॉल किया और उन्हें इस ऑफर का लाभ मिला I हालाकि ये जिओ के डेटा बैलेंस चेक करने का नंबर है लेकिन अगर इस नम्बर को पहली बार डायल करते है तो वेलकम sms के साथ 10 जीबी फ्री डेटा का sms प्राप्त होता है I जिओ के 10 जीबी डेटा की वैधता आपके प्लान के मुताबिक होगी अगर आपके प्लान की वैधता 28 दिन होगी तो इस ऐड on की वैधता भी 28 दिन होगी मतलब आप इसे अपने प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते है I जब आपका डेली डेटा पूरा हो जायेगा तो आपके के 10 जीबी डेटा ऐड on का इस्तेमाल शुरू होगा I