इंटरनेट डेस्क। त्यौहारों पर हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर और छूट देह्म्द्ध है। टेलिकॉम कंपनी वोडोफोन ने एक राखी के खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए ट्रिपल धमाका ऑफर दे रहा है। जी हां, कम्पनी ने खास मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक साथ तीन प्लान लॉन्च किए है।

वोडाफोन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक के बाद एक कर तीन प्रीपेड प्लान लाया है। वोडाफोन ने अब नया प्रीपेड पैक लॉन्च किए हैं जिसमें सभी प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों तक प्रति दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। वोडाफोन के इन नए तीनों प्लान्स के आ जाने के बाद अब वोडाफोन ग्राहकों के पास 1.4जीबी, 1.5 जीबी, 2जीबी और 3जीबी डेटा के विकल्प उपलब्ध होंगे।

नया वोडाफोन के प्लांस में 209, 479, और 529 रूपए के प्लांस शामिल है। इस प्लान में वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहकों को डेली 1.5जीबी डेटा प्राप्त होगा और इस प्लान की वैधता केवल 28 दिन की होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस जैसे कई सारे ऑफर्स उपलब्ध होंगे। बता दें कि वोडाफोन पहले से ही ग्राहकों को 199 रुपए वाला प्लान दे रहा है जिसमें ग्राहकों को डेली 1.4 जीबी डेटा मिलता है।

वोडाफोन के 479 रुपए और 529 रुपए वाले प्लान में भी प्रीपेड ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डेटा के साथ प्रतिदिन 250 मिनट की कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी और साथ ही हर हफ्ते 1000 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान्स में कॉलिंग की सुविधा के अलावा ग्राहकों को प्रतिदिन 100 मैसेज भी मिलेंगे। इन प्लान्स की वैधता क्रमश 84 दिन और 90 दिनों तक रहेगी।

वोडाफोन के नवीनतम रिचार्ज पैक के विपरीत रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 149 रूपए में 1.5 जीबी दैनिक डेटा देता है जिसकी वैधता 28 दिनों की है।

Related News