Oppo A53s 5G को भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है, ट्विटर पर Oppo इंडिया के हैंडल से शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया है कि Oppo A53s 5G की कीमत भारत में 15,000 रुपये के अंदर रखी जाएगी।


Oppo A53s 5G को भारत में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा,फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग के लिए एक डेडिकेटेड पेज जारी किया गया है, जारी टीजर में ओप्पो का ये अपकमिंग फोन ब्लू ग्रेडिएंट फिनिशिंग में नजर आ रहा है. हालांकि, इसके और कलर वेरिएंट्स जरूर लॉन्च किए जाएंगे।

ओप्पो द्वारा शेयर किए गए टीजर में ये बताया गया है कि अपकमिंग फोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट मिलेगा,ये ट्रिपल कैमरा सेटअप फोन के ग्लॉसी बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है। टीजर पोस्टर से ये भी पता चला है कि Oppo A53s 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इन बातों के अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Related News