Technology tips - जियो को मिला 1.5GB डेटा वाला अब तक का सबसे सस्ता प्लान
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने कई प्रीपेड प्लान्स को पीछे छोड़ती रहती है। ये प्लान अलग-अलग वैलिडिटी और कॉलिंग, डेटा और मैसेजिंग की सुविधा के साथ पेश किए जा रहे हैं। मगर आज हम आपके लिए रोजाना 1.5GB डेटा प्लान भी लेकर आए हैं। 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान भी कहा जा रहा है।
Jio 479 Plan: Jio की ओर से 479 रुपये में एक प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया जाने वाला है। यह Jio का बेस्ट डेली 1.5GB डेटा प्लान है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बताया जा रहा है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी भी दी जा रही है। इस तरह यह प्लान कुल 84GB डेटा के साथ उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस बिल्कुल फ्री दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही जियो के 479 रुपये के प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स का भी एक्सेस दिया जा रहा है। इसमें JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity शामिल हैं।
रोजाना 1.5 जीबी डेटा वाले अन्य प्लान:-
666 रुपये का प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1.5GB डेटा के साथ उपलब्ध है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। प्लान में कुल 126GB डेटा मिलता है।
239 प्लान: 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो के 239 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यह प्लान 42 जीबी डेटा के साथ आता है। जिसके साथ ही रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।