Reliance Jio अपने यूजर्स को इंटरनेट की अनलिमिटेड सर्विस देने के लिए कई प्लान्स पेश करता है जो यूजर्स की पसंद के मुताबिक उन्हें तमाम सुविधाएं देता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल से लेकर इंटरनेट का एक्सेस शामिल है। इसके अलावाअब Jio यूजर्स को फ्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे सर्विस भी उपलब्ध करवा रहा है। Jio के कुछ प्रीपेड प्लान यूजर्स को Disney+ Hotstar की स्ट्रीमिंग मिलती है तो किसी में Netflix और Amazon के पैकेज मिलते हैं। आज हम आपको जियो के उन्ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे कम कीमत पर OTT सर्विस देते हैं।

399 रुपए का प्लान पोस्टपेड प्लान
ये पोस्टपेड प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को Netflix, Amazon और Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में आपको 75GB डाटा साथ में मिलता है और ये प्लान आपको 200GB का अधिकतम रोलआउट डेटा कवर देता है। इस प्लान में 75GB डाटा खत्म हो जाने के बाद 10रुपए/GB डाटा खरीदना होता है। इसके अलावा यूजर्स कोअनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रति दिन मिलते है। वहीं Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो साल के लिए वेलिड है।

599 रुपए का पोस्टपेड प्लान
इस प्लान के तहत बिलिंग साइकिल में 100GB डाटा और 200GB का अधिकतम डाटा रोलओवर के तौर पर मिलता है। अगर 100GB की लिमीट ओवर हो जाए तो प्लान में Netflix, Amazon और Disney+ Hotstar फ्री में मिलते हैं।

प्री-पेड यूजर्स के लिए क्या है सुविधा
Jio के 401 रुपए, 598 रुपए, 777 रुपए और 2,599 रुपए में फ्री में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Related News