40 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बनी Jio
टेलीकॉम रेगुलेट्री ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अपनी हालिया रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि रिलायंस jio देश में 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार करने वाली देश की पहली टेलिकॉम कंपनी बन गई है। टीआरआई के हालिया डेटा रिलीज में कहा गया है कि, जीयो ने इस साल जुलाई में अपने साथ 35.54 लाख सब्सक्राइबर को जोड़ा है जबकी इस मामले में हाल ही में नया ब्रैंड लोगो लॉन्च करने वाली वीआई (वोडाफाफोन आईडिया) को जुलाई 2020 मे 37.26 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है।
हालांकी इस बीच भारती एयरटेन ने अपने खाते में 32.6 लाख और बीएसएनएल ने 2.88 लाख नए सब्सक्राइबरर्स को जोड़ा है। वहीं एमटीएनएल को जुलाई 2020 के दौरान 5,457 सब्सक्राइबर्स का घाटा उठाना पड़ा है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या जुन 2020 के दौरान 114 करोड़ थी जो कि जुलाई आते आते बढ़कर 114.4 करोड़ हो गई है, इस लिहाज़ से देश के वायरलेस सब्स्क्राइबर्स की संख्या में मासिक विकास दर 0.30 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
टीआरएआई के मंथली रिपोर्ट पर नजर डालें तो, भारत में कुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स बेस जून 2020 तक 116 करोड़ था जो कि जुलाई 2020 तक यह 116.4 करोड़ पर पहुंच गया है। मौजूदा समय में रिलायंस जीयो के वायरलेस सब्सक्राइबर्स मार्केट शेयर को लीड करते हुए कुल 40,08,03,819 सब्सक्राइबर्स पर पहुंच गया है। इससे पहले 31 जुलाई 2020 से पहले तक वायरलेस सब्सक्राइबर का करीब 89.33 प्रतिशत मार्केट शेयर जियो, एयरटेल और वीआई कवर कर रही थी।