Apple iPhone 14 Price: अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको 7 सितंबर तक इंतजार करना चाहिए। Apple 7 सितंबर को अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज में हमें चार नए iPhone देखने को मिल सकते हैं। इन फोन्स की कीमत भी लीक हुई है, जो पिछले वेरिएंट से कम हो सकती है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

iPhone 14 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है। 7 सितंबर Apple का लॉन्च इवेंट है, जिसमें इस सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं. अगर आप नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। इसके दो कारण हैं। एक है नया आईफोन और दूसरा है इसकी कीमत।


सीधे शब्दों में कहें तो नया आईफोन नया होगा, जो एक हफ्ते में लॉन्च होने वाला है। वहीं, इसकी कीमत को लेकर जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक iPhone 14 की कीमत पिछले iPhone से कम हो सकती है.


अपकमिंग सीरीज में एपल चार मॉडल- आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 की कीमत उम्मीद से काफी कम होगी.

सस्ता होगा नया आईफोन?
iPhone 13 के बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 799 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया गया था. अमेरिकी मार्केट में iPhone 14 की कीमत 50 डॉलर कम होगी. यानी इस फोन को 749 डॉलर (करीब 59,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

वहीं, इस बार हमें मिनी वर्जन देखने को नहीं मिलेगा। इसकी जगह कंपनी iPhone 14 Max दे सकती है। इसकी कीमत 849 डॉलर (करीब 67,600 रुपये) हो सकती है। दुनिया भर में बढ़ती महंगाई को देखते हुए Apple नए iPhone 14 सीरीज की कीमत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं करेगा।

Apple कम कीमत में नया iPhone क्यों लॉन्च करेगा?
दुनिया भर में मुद्रास्फीति के साथ-साथ विदेशी विनिमय दर भी बढ़ रही है। ऐसे में कंपनी एक सुरक्षित विकल्प को अपनाना चाहेगी। कंपनी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत ज्यादा रख सकती है।

इन दोनों हैंडसेट की कीमत पिछले साल के वेरिएंट के मुकाबले 50 डॉलर से 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है। यानी आईफोन 14 प्रो की कीमत 1049 डॉलर (करीब 83,500 रुपये) हो सकती है, जबकि प्रो मैक्स की कीमत 1149 डॉलर (करीब 91,500 रुपये) हो सकती है।


कीमत कम रखने का एक और कारण है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 Max में पुराना प्रोसेसर यानी A15 बायोनिक दे सकती है।


वहीं, कंपनी प्रो सीरीज में नया प्रोसेसर देगी। हालांकि ये सारी जानकारी लीक रिपोर्ट्स और मार्केट एनालिस्ट्स के हवाले से दी गई है। कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Related News