देश के दोनों शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स अमेज़न और फ्लिपकार्ट एक बार फिर फेस्टिव सेल्स लेकर आ रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से 'बिग बिलियन डेज सेल' शुरू हो रही है और इसके कई ऑफर्स अभी से टीज किए जा रहे हैं। सेल में दो डिस्प्ले वाले LG G8x ThinQ को बायर्स केवल 19,990 रुपये में खरीद पाएंगे, जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 70,000 रुपये है।

LG G8x ThinQ किसी नॉर्मल फोन ड्यूल स्क्रीन अक्सेसरी है। इसकी मदद से फोन को ड्यूल स्क्रीन डिवाइस में बदला जा सकता है। यानी कि यूजर्स एकसाथ दो डिस्प्ले इस्तेमाल कर सकते हैं और मल्टीटास्किंग के लिए यह स्मार्टफोन बेहतरीन है। ये 70 प्रतिशत की छूट के साथ आप खरीद सकते हैं।

जबरदस्त डिस्काउंट
अभी साइट पर 'Crazy Deals' सेक्शन में दिख रहा है जिसमे सेल के दौरान मिलने वाली छूट के बारे में देखा जा सकता है। इस दौरान LG G8x ThinQ पर बड़ी छूट मिलेगी। हालांकि यह फोन अभी फ्लिपकार्ट पर 54,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब तक सामने आए डीटेल्स की मानें तो फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान इस फोन पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट और मिलेगा। साथ ही SBI डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा और फोन केवल 17,991 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
LG G8x ThinQ में 6.4 इंच के दो OLED फुल विजन डिस्प्ले दिए गए हैं, जिनका रेजॉलूशन 2340x1080 पिक्सल है। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसकी रैम 6 जीबी है। फोन के रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड और 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड लेंस वाला ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपॉर्ट के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Related News