Realme 5 Pro मोबाइल फोन को आज एक बार फिर से सेल के लिए लाया जाने वाला है, आपको बता देते हैं कि कंपनी ने अपनी एक Realme Festive Days Sale for Diwali की भी घोषणा की है। यह सेल 29 सितम्बर को शुरू होने वाली है, और अमेज़न इंडिया की सेल भी इसी दिन शुरू हो रही है। क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू कलर ऑप्शन के साथ Realme 5 Pro स्मार्टफ़ोन के 4GB रैम +64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई है, जबकि 6GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 14,999 में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम+128GB वैरिएंट को Rs 16,999 में खरीदा जा सकता है।


सेल ऑफर्स के तहत फोन की खरीद पर यूज़र्स को no-cost EMIs, Flipkart Axis Bank credit cards, Axis Bank Buzz credit cards, और ICICI Bank credit cards पर 5% कैशबैक और डिस्काउंट मिल रहा है। वहीँ Realme.com पर Realme 5 Pro sale offers के तहत 7% SuperCash MobiKwik पर दिया जा रहा है। साथ ही इसमें Rs. 5,750 Jio cashback और 4.2TB डाटा शामिल है।


Realme 5 Pro में 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, स्मार्टफोन में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा को शामिल किया गया है, दूसरा 8MP का का कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा-वाइड शॉट्स कैप्चर करता है, वहीं तीसरा कैमरा 2MP का कैमरा है जो पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आता है और चौथा कैमरा 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस है।Realme 5 Pro में 4035mAh की बैटरी मिल रही है।

Related News