बड़े घरों में एक समस्या जो देखने को मिलती है जिसकी वजह से Wifi यूजर्स को काफी परेशानी हो सकती है, वह यह है कि घर के हर कोने में वाईफाई का नेटवर्क ठीक तरह से नहीं मिल पाता है. ऐसे में जहां घर के कुछ कमरों में अच्छी तरह इंटरनेट स्पीड मिलती है लेकिन घर के बाकी कमरों में इंटरनेट बहुत ही स्लो स्पीड में चलता हैं।

अगर आप दूसरी कंपनी का वाईफाई भी इस्तेमाल करते हैं तब भी यह समस्या वैसी ही बनी रहेगी लेकिन अब आपके पास इसका एक उपाय है, जो आपके पूरे घर में एक जैसी इंटरनेट स्पीड देगा, दरअसल मार्केट में एक ऐसा डिवाइस आ गया है .जो वाईफाई की स्पीड को इतना तेज कर देता है कि घर में चाहे 10 कमरे भी क्यों ना हो हर कमरे में एक जैसी इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

ये डिवाइस वन टाइम इन्वेस्टमेंट है और इसे एक बार खरीद कर आप इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं, जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे वाईफाई एक्सटेंडर कहते हैं,मार्केट में वाईफाई एक्सटेंडर के कई ऑप्शन मौजूद है और आप अपने घर के साइज और कमरों की संख्या के हिसाब से इनके अलग-अलग ऑप्शंस में से अपना पसंदीदा ऑप्शन चुन सकते हैं, इनका आकार किसी मॉस्किटो रेपेलेंट मशीन जैसा होता है जिसे बस आपको पावर सॉकेट में प्लगइन करना होता है. एक बार इन्हें ऑन किया जाता है तो अपने आप ही वाईफाई की स्पीड बढ़ने लगती है और घर के हर हिस्से में एक जैसी हो जाती है।

आप अपने घर के हिसाब से एक वाईफाई एक्सटेंडर चुन सकते हैं,इनकी कीमत लगभग
₹1500 से लेकर ₹4000 तक है।

Related News