दुनिया 5G टेक्नोलॉजी की तरफ से तेजी से बढ़ रही है। इस साल देश और दुनिया में कई सारे 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं, लेकिन इस साल 5G स्मार्टफोन बहुत ज्यादा खरीदे गए, आइए जानते हैं दुनिया से सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G स्मार्टफोन कौन-कौनसे हैं।

iPhone 12
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अक्टूबर में 5G स्मार्टफोन के कुल मार्केट के 16 फीसदी पर iPhone 12 का कब्जा रहा. इस महीने iPhone 12 सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G स्मार्टफोन बन गए. आईफोन 12 सीरीज के तहत कंपनी ने चार मॉडल लॉन्च किए थे.

iPhone 12 Pro
वहीं अक्टूबर में iPhone 12 Pro दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन रहा. iPhone 12 और iPhone 12 Pro स्मार्टफोन के कुल मार्केट के एक चौथाई हिस्से पर अपना कब्जा जमाए रखा.

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G
सैमसंग का Galaxy Note 20 Ultra 5G दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बनकर उभरा. 5G स्मार्टफोन के कुल मार्केट का चार प्रतिशत शेयर इसी फोन का रहा. अक्टूबर के महीने में ये फोन दुनियाभर में खूब खरीदा गया.

Huawei Nova 7 5G
इस लिस्ट में Huawei Nova 7 5G का नाम भी शामिल है. ये फोन भी यूजर्स को खूब पसंद आया. ये फोन अप्रैल 2020 में चीन में लॉन्च किया गया था. फोन में कंपनी ने खुद का प्रोसेसर Kirin 985 यूज किया है.


Oppo A72 5G
1899 युआन (20,220 रुपये) की कीमत वाला Oppo A72 5G स्मार्टफोन भी अक्टूबर में जमकर बिका. ये फोन Mali-G75 GPU के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 SoC पर काम करता है.

Related News