इस आसान तरीके से किया जा सकता हैं अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट, क्लिक करें
इंटरनेट डेस्क। जबसे मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की व्यवस्था शुरू की हैं, तबसे लाखों की तादाद में यूज़र्स अपने लंबे समय से चले आ रहे फोन नंबर्स को अन्य दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करा चुके हैं। अगर आप भी अपना नंबर दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर में पोर्ट कराना चाहते हैं तो, हम आपको यहाँ बता रहे हैं इसके आसान टिप्स। आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स की मदद से जान सकेंगे कि अपना नंबर दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर में कैसे पोर्ट किया जाएं।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) जेनरेट करें। इसके लिए अपने मोबाइल नंबर से 1900 पर एक एसएमएस भेजे, जिसमें लिखें PORT स्पेस आपका मोबाइल नंबर (PORT 9818XXXXXX)।
स्टेप 2: UPC कोड प्राप्त होने के बाद आपको दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट कराने के लिए CAF (कस्टमर अप्लिकेशन फार्म) और पोर्टिंग फार्म भरना होगा। इस प्रक्रिया के लिए नजदीकी ऑफिस में जाकर आपका एड्रेस प्रूफ एवं आईडी प्रूफ जमा कराना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद नए ऑपरेटर के ऑफिस में पोर्टिंग फी 4 रूपये जमा कराएं। ध्यान दे ये फीस पहले 19 रूपये हुआ करती थी। इतना सब कुछ करने के बाद आपका अपना मोबाइल नंबर 7 दिनों के अंदर दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट हो जाएगा।
स्टेप 4: पोर्ट होते ही नंबर एक्टिव होने से 2 घंटे पहले आपके पुराने सिम से नेटवर्क हट जाएगा। इसके बाद नई सिम लगाकर टेली-वेरिफिकेशन करें, जिसमें आपसे फॉर्म भरते समय दिए गए डॉक्यूमेंट्स की जानकारी पूछी जाती हैं। वेरिफिकेशन पश्चात नया नेटवर्क एक्टिव हो जाएगा।