Realme ब्रांड ने मोबाइल Realme 2 Pro की कीमत घटा दी है। आपको बता दें कि इस मोबाइल फ़ोन की कीमत में 1000 -1000 रुपये तक कम कर दिए है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये फ़ोन साल 2018 के सितंबर में इस फ़ोन को लॉन्च किया गया था। Realme ब्रांड के इस स्मार्टफोन के साथ ही कुछ दिन पहले और भी हैंडसेट की कीमत कम कर दी गयी थी। तो चलिए जानते है क्या खास है इस स्मार्टफोन में......

ये थी कीमत पहले -
आपको बता दे कि Realme ब्रांड ने इस फ़ोन को मार्केट में 15,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। लेकिन अब ब्रांड ने इसकी कीमत 13,990 रुपये कर दी है।

ये है इसके खास फीचर - Realme 2 Pro में
Snapdragon 660 प्रोसेसर के साथ इस मोबाइल में 4GB और 6GB रैम है। इस फ़ोन में सबसे खास फीचर ये है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
इसकी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज 64 GB है। Dual -सिम रियलमी 2 Pro Android 8.1 ओरियो पर चलता है। फ़ोन में 6.3 इंच का फुल HD + 1080x2340 पिक्सल की डिस्प्ले है। इसके आलावा भी इस फ़ोन में कई खास फीचर है।

Related News