अगर आपका फोन भी होता है हैंग तो तुरंत डिलीट करें यह फोल्डर
स्मार्टफोन का हैंग होना या स्लो होना एक आम बात है। स्मार्टफोन रखने वाले हर व्यक्ति को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कुछ फोन खरीदने के कुछ समय बाद ही हैंग होने लगते है और यहाँ तक कि ऐप खोलने पर बंद भी हो जाते है। अगर आपका फ़ोन भी हैंग या स्लो हो रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है, जिनको करने के बाद आपका फ़ोन हैंग होना बंद हो जाएगा।
आपके फ़ोन की रैम का कम होना और मेमोरी फुल होना फ़ोन हैंग होने का बड़ा कारण होता है। इसलिए समय समय अपने फ़ोन की मेमोरी को क्लियर करते रहे। इसके अलावा फ़ोन के बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप भी फ़ोन को हैंग करते है। मेमोरी के साथ साथ इसे भी क्लियर करते रहना चाहिए। अगर आपके फोन में कोई APK फाइल है तो इसे तुरंत अपने फ़ोन से डिलीट कर दें। यह फाइल न केवल फ़ोन को हैंग करती है बल्कि डाटा भी लीक कर सकती है।
अगर आप अपने फ़ोन को हैंग होने से बचाना चाहते है तो इसके लिए फोल्डर ऑप्शन में जानकर व्हाट्सऐप - मीडिया - वीडियो - सेंट फोल्डर को डिलीट कर दें और इसके साथ ऑडियो, इमेज और डॉक्यूमेंट्स फोल्डर को भी डिलीट करें। कुल मिलाकर आपको अपने फ़ोन के फोल्डर ऑप्शन में जाकर व्हाट्सऐप पर सेंट आइटम्स को डिलीट करना है। इस फोल्डर को डिलीट करने के बाद आपका फ़ोन हैंग होना बंद हो जाएगा और बिना रुके काम करने लगेगा।