Oppo ने अगस्त महीने में भारतीय मार्केट Oppo Reno 2 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ओप्पो Reno 2F Smartphone की बात करे तो 6.53 -इंच IPS के साथ आता है। काम कीमत में इस फ़ोन की खासियत काफी लाजबाब है, अगर आप बजट में अपने लिए फ़ोन खरीदना चाहते है तो ये फ़ोन बेस्ट है।


इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 X 2340 है और इसकी NA पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है। और ये फ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है, ओप्पो Reno 2F Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है और यहां 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।


ओप्पो Reno 2F की इंडिया में शुरुआती कीमत Rs.25990, ओप्पो Reno 2F का इंडिया में सबसे बेहतर प्राइस अमेज़न स्टोर पर Rs.25990 रूपये है,ये स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। ओप्पो Reno 2F स्मार्टफोन भारत के सभी ऑनलाइन स्टोर्स पर Sky White, Lake Green कलर्स उपलब्ध है।

Related News