आपको जानकारी के लिए बता दें कि बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने अपने शानदार स्मार्टफोन Oppo A3s की कीमत भारत में बिल्कुल कम कर दी है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत अब 7,990 रुपए कर दी।
आपको याद दिला दें कि Oppo ने पिछले साल स्मार्टफोन Oppo A3s को 2GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया था, इसके बाद इसे 3GB रैम वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक 2GB रैम वेरिएंट वाले स्मार्टफोन Oppo A3s की कीमत घटकर 7,990 रुपए हो चुकी है। ज​बकि 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए हो चुकी है। हांलाकि इस स्मार्टफोन की नई कीमतें अभी अमेजन इंडिया की साइट पर दिख नहीं रही हैं।

बता दें कि पिछले साल जुलाई में Oppo A3 की कीमत 2GB + 16GB वेरिएंट में 10,990 रुपए थी। इस वेरिएंट में पिछले साल अक्टूबर में करीब 1,000 रुपए की कटौती की गई थी। इसके बाद दिसंबर में इसकी कीमत एक बार फिर से 1,000 रुपए घटाई गई थी।वहीं यदि हम आपसे स्मार्टफोन Oppo A3s की बात करें तो 3GB रैम वेरिएंट में इसकी कीमत पिछले साल अगस्त में 13,990 रुपए थी। लेकिन कई बार कीमतों में की गई कटौती के बाद इसकी कीमत 10,990 रुपए हो चुकी है।

स्मार्टफोन Oppo A3s की खासियत


— स्मार्टफोन Oppo A3s में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे लगे हुए हैं, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
— स्मार्टफोन Oppo A3s की इंटरनल मेमोरी 16GB/32GB की है, जिसे 256 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
— इस स्मार्टफोन की बैटरी 4230mAh की है।
— स्मार्टफोन Oppo A3s डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है।
— इसमें 2GB और 3GB रैम ऑप्शन के साथ 6.2-इंच का सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले दिया गया है।
— यह स्मार्टफोन 1.8GHz की स्पीड वाले ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर चलता है।

Related News