फोन हो रहा है हैंग तो तुरंत डिलीट कर दे फोन से ये फोल्डर
बहुत बार फोन का इस्तेमाल करने पर फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में फोन का स्पेस फुल होना या अन्य समस्या हो सकती है। हैंग होने से फोन काफी स्लो काम करता है। आज हम आपको इस समस्या का समाधान करने के लिए उपाय बताने जा रहे हैं।
1. फोन की मेमोरी फुल हो जाने से फोन स्लो वर्क करता है। फोन की रैम कम होती है तो भी इस समस्या होती है। इसलिए हमेशा अधिक रैम वाले फोन का चुनाव करना सही है।
Oneplus 7T की छुट्टी करने आ गया ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी
2. हम जब किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस्तेमाल करने के बाद उसे बैकग्राउंड में ओपन ही छोड़ देते हैं। इस से फोन काफी धीमा चलने लगता है।
3 . अपने स्मार्टफोन में APK फाइल वाले एप्स को भी आपको तुरंत हटा देना चाहिए। क्योकिं फोन के हैंग होने पर कोई भी आपके फोन से आपके डेटा को एक्सेस कर सकता है। इसलिए जिन फाइल्स को आप फोन में रखते हैं सोच समझ कर उनका चुनाव करें।
4. आपके फोन में डाउनलोड किए गए एंटीवायरस ऐप्स भी फोन के स्लो होने का कारण बन सकते हैं क्योकिं ये बार बार फोन को स्कैन करते रहते हैं।
1 दिसंबर से बढ़ जाएगी एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया के टैरिफ और डेटा प्लान्स की कीमतें, जानिए नई कीमत
5. आपको व्हाट्सप्प के उन वीडियो, फोटोज, PDF, GIF, ऑडियो, कांटेक्ट को डिलीट कर देना चाहिए जो कि आपके किसी काम के नहीं हैं।