आज के समय में हर कोई अपने स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा सिक्योर रहता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारा ध्यान थोड़ा सा हटता है और हमारा फोन गिर जाता है। कई बार फोन पानी में भी गिर जाता है। स्मार्टफोन पानी में गिरते ही हमें लगता है कि अब ये ठीक नहीं होगा और टेंशन होने लगती है कि क्या करे और क्या न करें। आज हम आपको बताने जा रहे है कि जब फोन पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए।

अगर आपका फोन पानी में गिर जाए और आप चाहते है कि आपका फोन खराब न हो तो फोन को पानी से निकालने के तुरंत बाद ही इस ऑफ कर दे। फोन बंद करने से फोन में रखी आपकी चीजों का नुकसान नहीं होता है।

फोन बंद करने के बाद फोन से सबकुछ हटाना शुरू करे जैसे बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड के साथ-साथ स्टाइलस, केस, कवर आदि को हटा दें। फिर फ़ोन को चावल के डब्बे में कम से कम 24 से 48 घंटे के लिए फोन छोड़ दें। फिर फ़ोन को चालू करें आपका फ़ोन चलने लगेगा।

Related News