Huawei Nova 4 हुआ लॉन्च, ये है इसके शानदार फीचर
Huawei मल्टीनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन मोबाइल कंपनी ने अपना नया फ़ोन लॉन्च किया है। Huawei अपने नए मॉडल Huawei Nova 4 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि Huawei मोबाइल कंपनी पहले ही Nova 4 के दो मॉडल उतारे थे। आपको बता दे कि Huawei अपने नए मॉडल Huawei Nova 4 को कई मल्टी फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। तो चलिए जानते है Huawei Nova 4 के फीचर्स बारे में।
Huawei Nova 4 के फीचर्स -
Huawei मोबाइल कंपनी ने अपना नया फ़ोन लॉन्च किया है। इसमें Huawei कंपनी ने कई नए फीचर डालें है। Huawei Nova 4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 Pie पर आधारित EMUI 9.0.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 Inch full - hd 1080x2310 पिक्सल डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में Octa-core highicon kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है। Nova 4 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा
20 Megapixel, सेकेंडरी कैमरा 25 Megapixel और पेनल डेप्थ सेंसर कैमरा 2 Megapixel का दिया गया है।
बताया जा है कि रियर कैमरा सेटअप में
नए वेरिएंट में 6 GB रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 128 GB दी गयी है। कनेक्टिविटी फीचर के लिए 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी शामिल है। Huawei Nova 4 की कीमत 32,200 रुपये है।