आपके फोन की फोटोज को चोरी कर रहे हैं ये 29 एप्स, आज ही कर दें फोन से डिलीट
इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जो हमारे लिए बेहद जरूरी भी है और वहीं दूसरी ओर इस से धोखाधड़ी जैसी समस्याएं भी बढ़ गई हैं। जहाँ एक ओर इंटरनेट ने हमारे काम को आसान बना दिया है वहीं दूसरी ओर कहीं ना कहीं ये गले का फंदा भी बन गया है।
आज के समय में आपको कई ऐसी ऐप्स मिल जाएगी जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। लेकिन आपकी मदद करने के साथ ये आपकी प्राईवेसी को खतरे में भी डाल सकती है।
गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप हैं जो आपको बिना बताए आपके फोन पर नजर रखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले आप इसके बारे में पर्याप्त जानकारी एकत्र कर लें।
5 जनवरी को बाजार में धूम मचाने आ रहा Realme का ये स्मार्टफोन, जानिए कीमत
गूगल ने इस साल एक हजार से अधिक एप्स को प्लेस्टोर से डिलीट कर दिया। इनमे से कुछ ऐप मेलवेयर से ग्रस्त थे तो कुछ युजर की लोकेशन को ट्रेक कर रहे थे जबकि कई दूसरे ऐप फोन के पर्सनल डेटा पर नजर रह रहे थे। अब ऐसे 29 एप्स के बारे में पता चला है जो आपके फोन से बिना आपकी मर्जी के फोटो चोरी करते हैं।
ये एप्स हैं-
1. सेल्फी कैमरा प्रो
2. प्रो कैमरा ब्यूटी
3. प्रिज्मा फोटो इफेक्ट
4. फोटो एडिटर
5. फोटो आर्ट इफेक्ट
6. होरीजन ब्यूटी कैमरा
7. कार्टून फोटो पिल्टर
8. कार्टून इफेक्ट
9. कार्टून आर्ट फोटोज
10. कार्टून आर्ट फोटो
20,000 में ये फोन्स हैं सबसे बेस्ट जो ऑफर करते हैं ट्रिपल और क्वाड कैमरा
11. कार्टून आर्ट फोटो फिल्टर
12. ऑसम कार्टून आर्ट
13. आर्ट फ्लिप फोटो एडिटिंग
14. आर्ट फिल्टर
15. आर्ट पिल्टर फोटो
16. आर्ट फिल्टर फोटो इफेक्ट
17. आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर
18. आर्ट इफेक्ट फोर फोटो
19. आर्ट एडिटर
20. वालपेपर्स एचडी
21. सुपर कैमरा
22. पिक्सचर
23. मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर
24. फिल आर्ट फोटो एडिटर
25. इमोजी कैमरा
26. ब्यूटी कैमरा
27. आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर
28. आर्ट इफेक्ट
29. आर्ट इफेक्ट्स