Google की मेल सर्विस यानी Gmail अकॉउंट सभी का बना होता है। जीमेल बना कर ही आप कई अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऑफिस में भी बहुत काम आता है। इसलिए हमें अपना जीमेल पासवर्ड कुछ महीने छोड़कर बीच-बीच में बदलते रहना चाहिए, सेफ्टी के लिहाज से ये काफी जरूरी है. लेकिन कई बार हम एक बार लॉगिन करने के बाद जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं। इसलिए आज हम आपको जीमेल पासवर्ड को रिसेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं।


ऐसे बदलें Gmail में पासवर्ड


सबसे पहले Gmail ओपन करें और Settings में जाएं।
इसके बाद Settings में जाकर अब अपनी ईमेल आईडी पर क्लिक करें।
फिर आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको टॉप पर Security सेक्शन में जाना है।
यहां जाने के बाद ापजको Signing in to Google ऑप्शन में जाना है और Password पर क्लिक करना है।
यहां आपसे अपने अकाउंट में साइन इन करने को कहा जाएगा।
साइन इन करने के बाद आपको नया पासवर्ड डालना होगा।
अब आप Change Password पर क्लिक करके पासवर्ड बदल सकते हैं।

Related News