एप्पल अपने एक आईफोन पर कितने रुपए कमाती है, जानिए क्यों है सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी
एप्पल के आईफोन को दुनिया भर में सभी पसंद करते हैं। ये ही एक ऐसी कंपनी है जिसकी दुनिया भर के लोग सराहना करते हैं। एप्पल कई शानदार आईफोन लांच करती आई है और इनकी कीमत भी काफी हाई होते हैं। एप्पल के आईफोन्स, आईपैड और अन्य प्रोडक्ट्स की कीमत हजारों या लाखों में होती है। लेकिन कीमत के साथ इनमे बेहतरीन फीचर्स भी होते हैं।
बाजारों में हजारों और लाखों रुपए में बिकने वाले आईफोन्स पर एप्पल का अपना खुद का भी मार्जिन होता है। तो क्या आप जानते हैं एप्पल अपने एक फोन पर कितने रुपए कमाती है? तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स सैमसंग कंपनी बनाती है और सैमसंग के फोन दुनिया भर में बिकते भी हैं लेकिन फिर भी सैमसंग की तुलना में एप्पल का प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए है क्योकि जितना सैमसंग अपने 5 फोन से कमाई करती है उतना एप्पल कंपनी एक आईफोन से कर लेती है।
सैमसंग अपने एक फोन से लगभग 31 डॉलर कमाती है, हुवावे 15 डॉलर, ओप्पो 14 डॉलर और वीवो 13 डॉलर कमाती है। लेकिन एप्पल कंपनी अपने एक आईफोन से 151 डॉलर कमाती है। यह अन्य स्मार्टफोन कंपनियों की प्रति स्मार्टफोन कमाई के हिसाब से काफी ज्यादा है। 151 डॉलर यानि लगभग 10,000 रुपए से अधिक एप्पल अपने एक फोन से कमाती है।