Hindware ने अपने शानदार मुड़ने वाले i-Fold कूलर के साथ दो इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) टेक्निक वाले 2 एयर कूलर भारत में लॉन्च किए हैं। दोनों कूलर को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India, Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने i-Fold कूलर घरों के लिए एकदम सही है जहाँ पर स्पेस कम है। इस कूलर में दमदार मोटर दी गई है। इस कूलर में डस्ट फिल्टर भी मिलेगा। इस कूलर की कीमत 19,990 रुपये है।

IoT तकनीक वाले कूलर

IoT तकनीक वाले दोनों कूलर का नाम Spectra i-Pro 36L और Acura i-Pro 70L है। कूलर को मोबाइल से कंपनी के ऐप के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकेगा। दोनों कूलर में अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया जाएगा। ग्राहकों को कूलर में गेस्चर कंट्रोल और जियो फेंस तकनीक का सपोर्ट मिलेगा।

Hindware फोल्डेबल कूलर की फोटो दैनिक जागरण की हैPublish Date:Wed, 10 Mar 2021 12:19 PM (IST)Author: Ajay Verma

IoT तकनीक वाले कूलर की कीमत

Spectra i-Pro 36L कीमत :- 15,990 रुपये
Acura i-Pro 70L कीमत :- 17,490 रुपये


Related News