Happy New Year 2020: इस साल बिल्कुल नए अंदाज़ में अपने दोस्तों को ये मैसेजभेजकर करे विश
साल 2020 का आगाज होने में अब सिर्फ थोड़ा ही वक्त बाकी रह गया है, और इस खास मौके पर हर कोई तैयारी कर रहा होगा कि कैसे अपने दोस्तों और करीबियों को सबसे पहले विश करे। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं, न्यू ईयर 2020 की लेटेस्ट शुभकामना संदेश लेकर आये है, इन शायरी, मैसेज और फोटो को आप अपने दोस्तों, सगे-संबंधियों और जानकारों को भेजकर नए साल 2020 की मुबारकबाद दे सकते हैं।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी
- नया साल मुबारक
नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान रहे ईश्वर
यही दुआ करता है आपका चाहनेवाला
- नया साल मुबारक
नई उम्मीदों, नई आशाओं से भरा हो यह नया साल
नई खुशियों, नई तरंगों से भरा हो यह नया साल
Happy New Year 2020