हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों के साथ टेक्नोलॉजी की बेहतरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें।

Third party image reference

टेक जगत से आ रही ख़बरों के मुताबिक 'वीवो वाई83 प्रो' भारत में लॉन्च कर दिया गया हैं। बता दे 6 सितंबर को वीवो एक इवेंट आयोजित करने जा रही हैं, जिसमें 'वीवो वी11' स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता हैं। खबर हैं कि वीवो वी11 लॉन्च किये जाने से पहले कंपनी ने 'विवो वाई83' के अपग्रेडवर्जन वीवो वाई83 प्रो को लॉन्च कर दिया हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं।

Third party image reference

खबरों के मुताबिक भारत में वीवो वाई83 प्रो की कीमत वीवो वाई83 की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक नए वीवो स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 15,990 रुपये है।

वीवो वाई83 प्रो स्पेसिफिकेशन

Third party image reference

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर संचालित। 6.22 इंच की एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले 2.0, रिजॉल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल। आस्पेक्ट रेशियो 19:9। 4 जीबी रैम। डुअल रियर कैमरा सेटअप। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट। पावर बैकअप के लिए 3260 एमएएच की बैटरी।

Third party image reference

पाठकों अगर आपको हमारे चैनल की ये जानकारी पसंद आई तो स्टोरी को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करें।

Related News