कल से देश में शुरु होने जा रहे अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वन प्लस अपनी लेटेल्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 88टी को सेल करने जा रही है। इस फोन को कंपनी द्वारा इसी हफ्ते लॉन्च किया गया है। वहीं खबर आ रही है कि कंपनी ने इस सेट के कीमट में भारी कटौती कर दी है। यानी अब यह फोन पहले से सस्ते कीमत में बेचा जाएगा।

आपको बता दें कि नए वनप्लस 8टी के 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है।यहां आपको बता दें कि वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती की है। कीमत में कटौती के बाद यह वेरिएंट अब 44,999 रुपये की जगह 41,999 रुपये में बेची जा रही है। वहीं 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपया हो गया है। इससे पहले यह वेरिएंट 49,999 रुपये में बेचा जा रहा था। यानी इस हैंडसेट के टॉप वेरिएंट की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है।


इसके 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को इस समय 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। इससे पहले तक इस वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये थी। हालांकी फिलहाल यह वेरिएंट वनप्लस के ऑफिशियल साइट पर मौजूद नही है। इस समय नया वनप्लस 8 स्मार्टफोन बाजार में ग्लेशियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ऑनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है। यही नही इस समय ऑफर के तहत वन प्लस के कई अन्य मॉडल्स को भी कम कीमत में खरीदा सकता है।


Related News