इंटरनेट डेस्क। देश में पहले वॉयस ओवर एलटीई की शुरुआत करने वाली रिलायंस जियो एक नई तकनीक लेकर आ रहा हैं। जियो के द्वारा लाई जा रही इस नई तकनीक की मदद से कम सिग्नल में भी कॉल किया जाना संभव होगा। इस नई तकनीक को वॉयस ओवर वाई-फाई नाम दिया गया हैं। जियो ने इस नई तकनीक की जानकारी 41वें वार्षिक एजीएम मीटिंग में दी थी। तकनीक को लाने के संदर्भ में कंपनी ने सरकार को सूचित कर दिया हैं।

वॉयस ओवर वाई-फाई नाम की ये तकनीक का इस्तेमाल जियो के फीचर 4जी फोन जियोफोन और जियोफोन 2 में भी किया जा सकेगा। तकनीकी विशेषज्ञों के मुताबिक जियो की इस नई तकनीक का लाभ ग्रामीण इलाकों में आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। दरअसल ग्रामीण इलाकों में टॉवर्स को अधिक दूरी पर लगाया जाता हैं, जिसकी वजह से सिग्नल की प्रॉब्लम्स ज्यादा आती हैं। इस वजह से कहा जा सकता हैं कि, नई तकनीक का लाभ इन्हें अधिक मिलेगा।

अब बात करें बीएसएनएल की तो, बता दे हाल ही में कंपनी ने इंटरनेट टेलिफोनी विंग्स की शुरुआत की है। कंपनी की इस नई तकनीक की मदद से यूज़र्स बिना सिम के ही कॉल कर पाने में कम्फर्ट रहेंगे। तकनीक की दुनिया में बीएसएनएल और जियो की ये नई सेवाएं लोगों के लिए नेटवर्क की समस्या का हल मिलेगा। जियो की एक अन्य तकनीक में यूज़र्स पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क के इस्तेमाल से इंटरनेट कॉल कर पाने में संभव होंगे।

लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट के साथ टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी ख़बरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें। टेक की इन रोचक ख़बरों को अपने मित्रों के साथ शेयर करना नहीं भूलें।

Related News