गूगल पर एकाधिकार मामले में चार अरब डॉलर (लगभग 31,778 करोड़ रुपये) का जुर्माना ठोका गया है. एकाधिकार मामले के अलावा गूगल पर बिना यूजर्स की अनुमति लिए उनकी निजी जानकारी को टेलर्ड एड्स के लिए इस्तेमाल करने का आरोप हैं,दक्षिण कोरिया में निजता उल्लंघन मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना हैं।

Google की अपील पर सुनवाई करते वक्त अदालत ने कहा कि कंपनी सर्च इंजन मार्केट में अपना कंट्रोल बनाए रखे इसके लिए मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर एवं एंड्रॉयड मोबाइल निर्माताओं पर गैर कानूनी प्रतिबंध जैसे आरोप लगाए थे।

एकाधिकार जैसे गतिविधियों को खत्म करने को लेकर अदालत और गूगल के बीच विवाद 2015 से शुरू हुआ था,आयोग द्वारा गूगल पर 4.34 अरब यूरो का जुर्माना ठोका गया था जिसे अदालत ने कम कर दिया हैं,शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि उल्लंघन की गंभीरता को समझते हुए गूगल कंपनी पर 3.99 अरब डॉलर का जुर्माना उचित हैं।

कंपनी को जुर्माना खत्म होने की उम्मीद थी लेकिन आदालत द्वारा जुर्माने को बरकरार रखे जाने के इस फैसले से गूगल को निराशा ही हाथ लगी,कोर्ट में गूगल की ये दूसरी हार हैं।

Related News