Google ने इंटरनेट को जन्मदिन की दी बधाई , 30 साल का हुआ WWW
वर्ल्ड वाइड वेब (world wide web - www) यानि इंटरनेट को आज 30 साल पूरे हो गए है। जब भी हम Google को ओपन करते है तो किसी भी चीज को सर्च करने के साथ ही www लिखा हुआ आ जाता है। क्या आपने सोचा कि ये WWW क्या है। आज हम आपको इसी से जुडी कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे है। आज
Google ने भी अपना डूडल लगाकर इसे सम्मानित किया है।
WWW क्या है -
Google पर किसी भी इनफार्मेशन को सर्च करते समय WWW लिखा हुआ आता है। ये एक स्थान है जहां किसी विषय, व्यक्ति या अन्य कई चीजों से जुड़ीं जानकारी वेब पेज के रूप में इसके लिंक से जुड़ी हुई होती है। ब्राउजर में जब हम सूचनाएं तलाश करते है तो इसी की मदद से हमारे सामने कई ऑप्शन खुलकर आते है। WWW का पूरा नाम world wide web होता है। इस वेब के आविष्कार का श्रेय टिम बर्नर ली को जाता है। उन्होंने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब सर्वर का आविष्कार किया था। टिम बर्न ने कई वेब पेजों को आपस में जोड़ कर इस तकनीक का आविष्कार करने में सफल हुए थे।
ऐसे किया इंटरनेट कंट्रोल
इंटरनेट को मैनेज इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स ऐंड नंबर (आईसीएएनएन) नाम की अंतरराष्ट्रीय संस्था डोमेन नाम देने का काम करती है। आपको बता दे कि डोमेन वह सिस्टम है जो इंटनेट में बताये गए नाम और उनसे संबंधित आईपी अड्रेस स्टोर करके रखता है।अब आपको बता दे कि डोमेन को आईपी एड्रेस में ट्रांसलेट करने का काम 14 लोगों की टीम का दो ग्रुप करता है। खास बात ये है कि इन 14 लोगों की मुलाकात साल में केवल चार बार ही होती है। ये 'की सेरिमनी' नाम के प्रोग्राम में मिलते है। ये 14 लोग पहले वेबसाइट्स और कंप्यूटर्स के लिए न्यूमेरिकल आईडी जारी करते है, इसके बाद इन आईडीज को नॉर्मल वेब अड्रेस में ट्रांसलेट करने का काम करते है। इस तरह हम कोई भी इनफार्मेशन को आसानी से पता कर पाते है।