पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड Poco इस महीने फ्लैगशिप Poco F3 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है, जिनमें Poco F3 के साथ ही Poco F3 Pro जैसे मोबाइल्स होंगे।

खबर आ रही है कि इसे पोको एफ3 के रूप में लॉन्च किया जाएगा और इनमें 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स होंगे। बीते दिनों Poco के ग्लोबल प्रवक्ता ने हिंट दिया था कि इस मार्च 2021 में Poco F3 और Poco F3 Pro जैसे फोन लॉन्च हो सकते हैं। माना जा रहा है कि पोको इन स्मार्टफोन्स को 20-30 हजार रुपये के रेंज में लॉन्च कर सकती है और हो सकता है कि ये 5जी कनेक्टिविटी के साथ आए।

Poco F3 सीरीज के मोबाइल्स की खूबियों की बात करें तो इनमें 6.67 इंच तक के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकते हैं और उन्हें 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पोको एफ3 को 8जीबी और 12 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है। पोको एफ3 की संभावित फीचर्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी भी हो सकती है। वहीं कैमरे में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल या 64 मेगापिक्सल हो सकता है।

Related News