वोडाफोन प्रीपेड ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 100 फीसदी कैशबैक पाने के लिए करें ये रिचार्ज
टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने भारत के चुनिंदा शहरों में अपने 3 प्रीपेड प्लान्स पर 100% तक कैशबैक देने की घोषणा की है। ग्राहकों को यह कैशबैक कूपन के तौर पर मिलेगा जिसे आप आगे रिचार्ज पर इस्तेमाल कर सकते है। रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन 100% कैशबैक देने वाली तीसरी कम्पनी है। वोडाफोन ग्राहकों को यह कैशबैक ऑफर 399, 458 और 509 रूपये के रिचार्ज पर मिलेगा।
वोडाफोन ग्राहकों को 100% कैशबैक 50 रूपये के वाउचर के रूप में मिलेगा जिनका इस्तेमाल वे भविष्य में किये जाने वाले रिचार्ज पर कर सकते है। इस कैशबैक ऑफर के तहत 399 रूपये के रिचार्ज पर 50 रूपये के 8 वाउचर, 458 रूपये के रिचार्ज पर 9 वाउचर और और 509 रूपये के रिचार्ज पर 10 वाउचर मिलेंगे। हालाँकि ग्राहक रिचार्ज करते समय एक बार में एक ही वाउचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
अगर इस प्लान्स की बात करें तो 399 रूपये के प्लान में आपको 70 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.4 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस मिलते है वहीं 458 और 509 रूपये के प्लान में आपको यही लाभ 84 दिन और 90 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलते है।
जैसा कि बताया गया है ये कैशबैक ऑफर चुनिंदा सर्कल्स में भी उपलब्ध है। जैसे 509 रूपये के प्लान पर कैशबैक ऑफर चेन्नई सर्किल में उपलब्ध नहीं है वहीं अन्य दोनों रिचार्ज पर कैशबैक ऑफर हिमाचल प्रदेश सर्किल में उपलब्ध नहीं है।