गूगल प्ले स्टोर से सबसे पॉपुलर एप CamScanner को हटा दिया है। इसका मुख कारण ये है कि गूगल ने यह कदम CamScanner एप में वायरल मिलने की पुष्टि होने के बाद उठाया। बता दें कि स्मार्टफोन में CamScanner एप डाक्यूमेंट्स को इमेज फाइल से पीडीएफ फाइल में बदलने के लिए काफी पॉपुलर है।

साइबर सिक्योरिटी कैसपर्सस्की (Kaspersky) ने यूज़र्स को अपने ब्लॉग पोस्ट में चेतावनी दी है। कुछ दिन पहले ही CamScanner एप की सिक्योरिटी पर काफी गंभीर सवाल उठे थे. इन सवालों के बाद Kaspersky ने इस एप पर काम किया और उन्हें इस एप के अंदर खतरनाक वायरस मिले. इस एप में मिले वायरस की पहचान Trojan-Dropper.AndroidOS.Necro.n के नाम से हुई है।

अगर आप भी CamScanner एप इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से इस एप को हटा देना चाहिए। जब तक CamScanner एप का अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हो जाता है इसे दोबारा से स्मार्टफोन में डाउनलोड ना करें।

Related News