इन दिनों भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी कि A सीरीज काफी लोकप्रिय है क्योंकि ये स्मार्टफोन एंड्राइड वन स्मार्टफोन होते हैं जो उपभोक्ताओं को बेहद पसंद आते हैं। इसके अलावा इस सीरीज के स्मार्टफोन खासतौर पर फोटोग्राफी के दीवानों के लिए बनाए जाते हैं क्योंकि स्मार्टफोन में कंपनी के द्वारा जबरदस्त कैमरा परफॉर्मेंस दिया जाता है।

हालांकि अभी कंपनी के द्वारा इन ए सीरीज के स्मार्टफोन की लांच के विषय में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Mi A3 और Mi A3 Lite की ग्लोबल लॉन्चिंग जल्द की जाएगी। इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Mi A3 में 6.39-इंच FHD+ डिस्प्ले और Mi A3 Lite में 6.01-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. दोनों ही डिवाइस में 4,030mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. हालांकि, अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के विषय में कुछ कहना संभव नहीं है।

उम्मीद है कि नए स्मार्टफोन्स भी एंड्रॉयड वन डिवाइसेज होंगे जो स्टॉक एंड्रॉयड पाई सॉफ्टवेयर पर चलेंगे. साथ ही ये भी चर्चा है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

Related News