4 कैमरे वाले Realme के इस स्मार्टफोन में पाएं ₹7000 का फायदा, जल्दी करें ऑर्डर
इन दिनों दिवाली की तैयारी बहुत जोड़ो से चल रही है,और स्मार्टफोन पर भारी छूट भी मिल रही है। अगर आप Realme के फ़ोन पसंद है तो आज से फ्लिपकार्ट में Realme 5 Pro की सेल लगने वाली है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ग्राहक इस स्मार्टफोन में बेहतरीन ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं ऑफ़र और फीचर्स को डिटेल्स से।
ग्राहक इस फोन को रियलमी.कॉम से खरीदते हैं तो उन्हें mobikwik की तरफ से सूपर कैश दिया जाएगा. इसके अलावा 7 हज़ार रुपये का Jio Benefit और Paytm First का ऑफर भी शामिल है।
दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट से खरीदने पर ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई और कंपलीट मोबाइल प्रोटक्शन का फायदा पा सकते हैं। HDFC से ट्रांजैक्शन करने पर आपको 750 रुपये की छूट मिलेगी वहीं EMI ट्रांजैक्शन पर 250 रुपये की छूट दी जाएगी। रियलमी 5 प्रो की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, जो कि इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की है. वहीं 6GB रैम और 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।