खत्म हो गया है जियो का डेली लिमिट डेटा, तो ऐसे फ्री में डाउनलोड करें मूवीज
बहुत से लोग जियो सिम यूज कर रहे होंगे और कई लोग एयरटेल व वोडाफोन यूजर होंगे। जियो में रोजाना का 1 जीबी या डेढ़ जीबी डेटा मिलता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपका डेटा खत्म हो जाए तो आप मूवीज फ्री में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
यह सुविधा सिर्फ जियो यूजर्स के लिए ही है। जियो रात के 2 बजे से लेकर 5 बजे तक 4जी स्पीड में अनलिमिटेड डाटा देता है। लेकिन ऐसे में नींद खराब कर के भला कौन मूवीज डाउनलोड करेगा। हम इसका सोल्युशन भी आपको बताते हैं।
मूवी डाउनलोड करने के लिए आप Advance Download Manager (ADM) का उपयोग कर सकते हैं। इन दोनों ऐप की मदद से आप वीडियो या फिल्म को रात 2 बजे से डाउनलोडिंग के लिए शिड्यूल कर सकते हैं।
Advance Download Manager को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अब Browser में जिस फिल्म, वीडियो या गेम को डाउनलोड करना है उसे सर्च कर के डाउनलोड पर क्लिक करें। इसके बाद ADM ऑप्शन को चुनें और ADM ऐप में Add पर क्लिक करके शेड्यूल करें।
Add करने के बाद ऐप के ऊपर लेफ्ट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें। अब सेटिंग में क्लिक करें।यहाँ से आप टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं।