व्हाट्सअप के वो फंक्शन जिनके बारे में अच्छे-अच्छों को भी नहीं पता, जानिए
आज के समय में हर वह व्यक्ति मैसेजिंग एप का प्रयोग करता है,लेकिन व्हाट्सअप आज नंबर वन है। व्हाट्सअप लोग रोजाना प्रयोग तो करते हैं लेकिन उससे जुड़ी ऐसी कई चीजें हैं जो उनके बेहद काम की होती हैं लेकिन लोग उसके बारे में जानते नहीं हैं। आज हम आपको व्हाट्सअप से जुड़े ऐसे ही कुछ सीक्रेट्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे शायद आप अनजान हों।
नीले टिक्स से छुटकारा पाएं: आपने देखा होगा जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं और जब आपके मैसेज पढ़े जा चुके होते हैं तो उसमें नीले टिक्स आ जाते हैं इसी तरह जब आप किसी अन्य के द्वारा भेजे मैसेज पढ़ चुके होते हैं तो उसे भी नीले टिक द्वारा पता चल जाता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि, इसके बारे में किसी को पता ना चले कि, आपने उसका भेजा मैसेज पढ़ लिया है तो आप सेटिंग्स में प्राइवेसी में जाकर रेड रिसिप्ट को डिसेबल कर दें. आप मैसेज पढ़ चुके हैं या नहीं, मेसेज भेजने वाले को पता नहीं चलेगा।
दूसरों से मैसेज छिपाएं: जब हमें व्हाट्सअप पर मैसेज आते हैं तो नोटिफिकेशन में किसने मैसेज भेजा है और क्या लिखकर भेजा है ये सब भी दीखता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि, नोटिफिकेशन में मैसेज ना नजर आये तो सेटिंग्स में नोटिफिकेशन में जाएं और शो प्रीव्यू को ऑफ कर दें।
लास्ट सीन छिपाएं: आपने कितनी देर पहले व्हट्सऐप खोला था, अगर इसके बारे में सबको पता चल जाय तो शायद इससे आपकी प्राइवेसी डिस्टर्ब हो सकती है. इसे छिपाने के लिए सेटिंग्स में अकाउंट में जाएं. वहां से प्राइवेसी में जाकर लास्ट सीन को नो बॉडी में कर दें।