अब चुटकी में होगी घर की सफाई, शाओमी ने लॉन्च की WIRELESS HANDHELD स्वीपर
चाइनीज कंपनी शाओमी ने सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि घरेलू उपकरण में नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं। इनमें घरेलु उपकरण से जुड़े कई प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। शाओमी ने घर की साफ-सफाई के लिए एक प्रोडक्ट बनाया है। होम क्लीनिंग कैटिगरी में शाओमी पहले ही कई वैक्यूम क्लिनर लॉन्च कर चुकी है। लेकिन इस बार शाओमी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चीन में एक नई Mi Wireless Handheld Sweeper लॉन्च की है।
कीमत की बात करे तो कंपनी ने 99 युआन करीब 1,030 रुपये जिसकी कीमत तय की है। घर की बेहतरीन सफाई के लिए कंपनी ने Mi वायरलेस हैंडहेल्ड स्वीपर पेश किया है। शाओमी की यह नई झाड़ू डबल ब्रश डिजाइन के साथ आती है, इस प्रोडक्ट के बारे मे कंपनी का दावा है, कि सफाई करने में यह काफी स्पीड के साथ सक्षम है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 2,000mAh की बैटरी दी गई, जिसे एक बार फुल चार्ज करके करीब 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका रोटेशनल फंक्शन, जिसकी वजह से इस झाड़ू को किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है।