स्मार्टफोन की बात करे तो दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने पिछले दिनों आयोजित किए गए Galaxy Unpacked Event में अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में इनकी कीमत की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है भारतीय यूजर्स को इनके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन 92,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में 15 मार्च को रिलीज किया जाएगा। जबकि Galaxy Unpacked Event में बताया गया था कि Galaxy S20 सीरीज 5 मार्च को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जाएगी।

Galaxy S20 Ultra में दी गई स्टोरेज को यूजर्स 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 108MP + 48MP + 12MP + VGA डेप्थ कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 40MP का है। भारत में Samsung Galaxy S20 की कीमत 66,999 रुपये, Galaxy S20+ की कीमत 73,999 रुपये और Galaxy S20 Ultra की कीमत 92,999 रुपये होगी।

Related News