Tecno POP 6 Pro होने वाला है जल्दी लॉन्च, लॉन्चिंग से पहले खास फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा,नजर डाले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्नो का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. इसका नाम Tecno POP 6 Pro है,अभी कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 23-28 सितंबर के बीच लॉन्च कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फोन की कीमत 6,499 रुपये हो सकती है,इसके अलावा, स्मार्टफोन की सटीक कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के समय ही होगा।
कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॉन पर इसकी माइक्रो वेबसाइट को लाइव कर दिया है,साथ ही ट्वीट करके भी इसकी लॉन्चिंग को टीज किया गया है।
हालाँकि माइक्रो साइट से फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो चुका है, मिली सूचना के अनुसार इसमें 5000mAh बैटरी के साथ-साथ और भी कई शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं,टेक्नो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए POP 5 Pro का सक्सेसर बताया जा रहा है।