हर किसी की पहली पसंद बन रही है 10000 रूपये से कम कीमत में मिलने वाला ये स्मार्टफोन
आए दिन मार्केट में एक के बाद एक फ़ोन लांच होते रहते है, लेकिन जब बजट में फ़ोन खरीदने की बात होती है तो हम कंफ्यूज हो जाते है, लेकिन आज हम शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बता रहे है। तो चलिए जानते है 10000 रूपये से कम कीमत में मिलने वाला ये 3 स्मार्टफोन के बारे में
Redmi 8A: फोन में पीछे की तरफ केवल सिंगल कैमरा दिया गया है. Redmi 8A के बेस वेरिएंट की कीमत अब 6999 रुपये हो गई है जो पहले 6,499 थी. Redmi 8A के टॉप-एंड वर्जन की कीमत 7,499 रुपये हो गई जो पहले 6,999 रुपये थी. हालांकि अभी भी हमारे बजट में हैं।
Realme C3: इस फोन की कीमत फिलहाल 7499 रूपये है। और इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। Realme C3 की डिस्प्ले के साथ शानदार कैमरा फीचर दिए गए हैं। कीमत में बढोत्तरी से पहले इस फोन की कीमत 6999 रूपये थीं
Realme 3 : इस फोन के पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप में है और फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच में सिंगल सेल्फी कैमरा है। Realme 3 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। और इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8,000 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी + डिस्प्ले है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो P70 SoC पर बेस्ड है. इसमें 4230mAh की बैटरी है जो अच्छी बैटरी लाइफ देती है।