इंटरनेट डेस्क। स्मार्टफोन आज हमारे लिए एक बेसिक जरूरत की तरह हो गए हैं। हम जब भी बाहर जाते हैं तो स्मार्टफोन को साथ में कैरी करना नहीं भूलते हैं। स्मार्टफोनों के बढ़ते महंगे दामों के कारण हम अपनी तरफ से यह कोशिश भी करते हैं कि स्मार्टफोन सुरक्षित रहे। लेकिन फिर भी इस्तेमाल करने के दौरान फोन पर दाग धब्बे लगना आम है। ऐसे में स्मार्टफोन दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं। इसलिए स्मार्टफोन को समय समय पर साफ़ करते रहना जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको स्मार्टफोन को साफ करते वक्त ध्यान में रखनी है। आइये जानते हैं इनके बारे में।

ऐसे करें फोन साफ

अपने फोन को साफ करने के लिए सब से पहले फोन को ऑफ कर दे और यदि फोन की बैटरी रिमूवेबल है तो उसे हटा दें।

इसके बाद फोन पर लगे प्रोटेक्टिव केस को हटा दें।

आपको फोन की स्क्रीन को हल्के हाथ से सूती कपड़े से साफ़ करना है और इस बात का ध्यान रखें कि फोन पर ज्यादा दवाब ना डालें।

इसके बाद लिक्विड ले कर स्क्रीन को अच्छे से कॉटन से साफ़ करें।

कोनों से धूल हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रश का प्रयोग करें।

चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर्स और ऑडियो पार्ट को आदि को साफ़ करने के लिए आप ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोनों फ्रंट और रियर कैमरा को गीले कपड़े से साफ़ करें और फिर सूखे कपडे से साफ करें।

इन गलतियों को करने से बचें

फोन को साफ़ करते समय ध्यान रखें कि फोन पर दवाब ना डालें।

फोन की स्क्रीन पर कभी भी लिक्विड का छिड़काव सीधे न करें। फोन को साफ़ करने के लिए स्क्रीन क्लीनर का प्रयोग करें।

फोन के पोर्ट्स को साफ़ करने के लिए लिक्विड का प्रयोग ना करें।

Related News