Mobile Charge करते वक्त भूलकर भी न करें यह गलती, वरना पड़ सकता है पछताना
आज के समय में हमारे सारे काम मोबाइल के जरिए ही हो जाते हैं। लेकिन मोबाइल का काफी अधिक इस्तेमाल करने से बैटरी भी काफी जल्दी खत्म होती है। मोबाइल चार्ज करते वक्त हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनका नुकसान हमें उठाना पड़ता है। ऐसा करने से फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको कौनसी बातों पर ध्यान देना चाहिए।
फोन को बार-बार चार्ज से बैटरी पर दबाव पड़ता है। इसलिए ध्यान रखें कि जब फोन की बैटरी 20 प्रतिशत या उससे कम हो तभी उसे चार्ज करें।
बहुत सी ऐसी ऐप्स हैं जो फोन को जल्द चार्ज करने का दावा करती है लेकिन इन ऐप्स को इनस्टॉल नहीं करना चाहिए क्योकिं ये बैकग्राउंड में चलती रहती है और इनसे डेटा जल्दी खत्म होता है।
फोन को कभी भी किसी दूसरे चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए। इस से फोन की बैटरी पर गलत प्रभाव पड़ता है। हमेशा फोन को उसी के चार्जर से चार्ज करना चाहिए।
कई बार लोग कवर के साथ फोन चार्जिंग पर लगा देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। बताया जाता है कि मोबाइल कवर के साथ फोन चार्जिंग पर लगाने से फोन की बैटरी पर दबाव पड़ता है और खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। आपको फोन को चार्ज करते समय कवर को हटा देना चाहिए।