चीन का दावा: कोरोना के पुराने मरीजों के खून से बनी दवा से हो रहा है कोरोना का इलाज
कोरोना वायरस के भयावह दौर के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है कोरोना वायरस से संक्रमित पांच गंभीर मरीजों का किया गया है। चीन के शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए दवा ढूंढ ली है। इस दवा से पांच गंभीर मरीजों का सफलतापूर्व इलाज भी कर लिया गया।
ये दवा भी कुछ और नहीं बल्कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों का ब्लड है। चीनके एक अस्पताल में यह प्रयोग हो चुका है, जिसके तहत कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों का ब्लड कोराना पीड़ितों को दिया गया। इस प्रद्धति से पांच गंभरी रोगियों में तीन ठीक भी हो चुके हैं।
इन रोगियों का उपचार करने वाले डॉक्टरों को विश्वास है कि बुजुर्ग मरीजों के रक्त के उपचार से कोरोना ठीक किया जा सकता है। डेली मेल पर इस संबंध की खबर प्रकाशित हुई है। डब्ल्यूएचओ ने इस उपचार पद्धति की प्रशंसा की है। हालांकि अभी इस प्रणाली का डब्ल्यूएचओ की कसौटी पर जांच बाकी है।