21 अगस्त, मंगलवार को भारत में 'नोकिया 6.1 प्लस' स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता हैं। लॉन्च से पहले एचएमडी ग्लोबल ने अपने पुराने फोन की कीमत में कटौती कर दी हैं। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लॉन्च किये गए Nokia 6 (2018) अथवा Nokia 6.1 के दो वेरियंट की कीमत में कटौती की गई हैं। कंपनी ने फोन के दोनों वेरियंट की कीमत में कटौती कर दी हैं। दोनों वेरियंट में 1500 रूपये की कमी की गई हैं।

बता दे कटौती के बाद अब Nokia 6.1 का 3 जीबी रैम वेरिएंट 15,499 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट 17,499 रुपये में बेचा जा रहा हैं। इस स्मार्टफोन की नई कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे हाल ही में नोकिया के 6.1 प्लस स्मार्टफोन को हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया गया है। वहां के बाजार में इस फोन की कीमत 2,288 HKD (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई हैं।

भारतीय बाजार में नोकिया 6.1 प्लस 21 अगस्त को लॉन्च किया जाना हैं। हालांकि स्पेसिफिकेशन के अलावा फोन की भारतीय बाजार में कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया हैं। खबर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता हैं।

Related News