आपने अब तक कई कंपनियों के क्रेडिट कार्ड देखे होंगे। क्रेडिट कार्ड्स की लिमिट अलग अलग होती है। इन क्रेडिट कार्ड्स की लिमिट अलग अलग होती है। लेकिन आज हम जिस क्रेडिट कार्ड की बात करने जा रहे हैं। यह ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिसमे कि बटन है।

जी हाँ आपने सही सुना। यह कार्ड इंडसइंड बैंक से पेश किया है। लेकिन यह कार्ड समान्य कार्ड से एकदम अलग है क्योकिं इसमें तीन टच बटन है और इनका अपना अलग काम है। इन तीन बटनों में ईएमआई, रिवॉर्ड और क्रेडिट शामिल है।

बटन दबाते ही इस क्रेडिट कार्ड में हल्की सी लाइट भी जलेगी। इसके माध्यम से ईएमआई पर कोई भी सामान लेना भी आसान होगा क्योकिं ईएमआई चुनने के लिए इसमें अलग अलग महीनों के विकल्प है जिनमे से आप एक चुन सकते हैं। इनमे 6 महीने, 12 महीने, 18 महीने और 24 महीने के विकल्प शामिल हैं।

हालाकिं इस बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है कि यह क्रेडिट कार्ड सभी के लिए कब उपलब्ध होगा।

Related News