Xiaomi ने चीनी सरकार के दबाव में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 4 में एंटी-थेफ्ट फीचर को डिएक्टिवेट कर दिया है। लॉन्च के वक्त फोन में यह फीचर काफी चर्चा में रहा था। इस फीचर की खासियत यह थी कि फोन खो जाने या चोरी हो जाने पर भी आप बिना सिम कार्ड के फोन आसानी से ढूंढ सकते थे।

चीनी अखबार के मुताबिक, चीनी सरकार ने Xiaomi को Mi MIX 4 से इस फीचर को हटाने का आदेश दिया था। Xiaomi ने Weibo पोस्ट के जरिए इस फीचर को हटाने की घोषणा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में दिया गया फीचर चीन में लागू नियमों का उल्लंघन कर रहा था और चीनी नियामकों से मंजूरी भी नहीं मिली थी।

चीन में वर्चुअल सिम तकनीक पर प्रतिबंध

Xiaomi के इस फोन का यह फीचर ई-सिम या वर्चुअल सिम तकनीक पर आधारित है और चीन में इस तकनीक पर सख्त पाबंदियां हैं। Xiaomi ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related News