बॉलीवुड की तीखी मिर्ची पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, एक्ट्रेस ने इस एक्टर पर लगाया ये आरोप
जब से सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है तब से बॉलीवुड का माहौल गर्म है, बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व केंटेस्टेंट पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी, अकाउंट सस्पेंशन के लिए सलमान खान के लोगों पर आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "मुझे सुनने में आया है कि सलमान खान के लोगों ने शायद ट्विटर पर मेरे अकाउंट को लेकर शिकायत की है, मुझे नहीं पता कि सलमान खान आप इतने रिवेंजफुल हो सकते हैं, लेकिन मेरा ट्विटर अकाउंट इस तरह से सस्पेंड करना बहुत ज्यादा गलत था, अब जाकर एक मेल आया है सुबह 8 बजे मेरा अकाउंट सस्पेंड करने के बाद, जिसमें अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे कोई वजह नहीं बताई गई है. मैं इसका स्क्रीन शॉट आप लोगों से साथ साझा करुंगी.''
पायल रोहतगी ने आगे कहा, ''मेरी दरखास्त है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से..क्या हमारे देश में ट्विटर अकाउंट की तरह कोई प्लेटफॉर्म नहीं होना चाहिए, जहां हम अपने विचार खुलकर व्यक्त कर सकें, हम किसी को गाली नहीं दे रहे..हम केवल अपनी राय रख रहे हैं.. तो वह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, क्योंकि हम भारत में पैदा हुए हैं.''
उन्होंने कहा, ''मुझे ये बात तो नहीं पता है कि अकाउंट को सस्पेंड कराने के पीछे कौन है,लेकिन जो भी है वो मेरी आवाज नहीं दबा सकते..मैं ट्विटर पर तो वापस नहीं आऊंगी जब तक मेरा ख़ुद का वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट नहीं दिया जाता। मुझे उम्मीद है कि अगर ऐसा नहीं होता है..तो हमारे प्रधानमंत्री एक ऐसे प्लेटफॉर्म को विकसित करने का आदेश दें, जहां पर सारे नेशनलिस्ट अपनी आवाज रख सके.'' एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मैं चाहती हूं 'ट्विटर ही इंडिया से सस्पेंड हो जाए.'' कमेंट कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.