थोड़ा सा पैसा खर्च करके आप भी ले सकते हैं इन कमाल के एंड्राइड गेम्स का मजा
दुनिया स्मार्टफोन गेम्स की तरफ तेजी से आकर्षित हो रही हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे एंड्राइड गेम्स मौजूद हैं जिसके लिए यूज़र को थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ सकता हैं। अगर आपने अभी तक इन गेम्स का मजा नहीं लिया हैं तो जरूर ले। यहां हम इनके बारे में आपको बता रहे हैं ...
रीयल बॉक्सिंग: इस गेम में आप बॉक्सिंग में हाथ आज़मा सकते हैं। शानदार ग्राफ़िक्स वाले इस गेम में प्लेयर को अपने अंदाज़ के हिसाब का बनाया जा सकता है। गेम में मल्टिप्लेयर मोड भी दिया गया हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी कीमत 55 रूपये हैं।
मॉडर्न कॉमबैट 4: ज़ीरो आवर: जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस गेम में आपको कई तरह की बंदूक देखने को मिलेगी। इस ‘ऐम एंड शूट’ गेम में आपको मल्टिप्लेयर मोड सहित कई प्रकार के गेम मोड़ की सुविधा दी गई हैं। प्ले स्टोर पर इसकी कीमत 390 रूपये हैं।
क्विज़-अप: चार सौ टॉपिक्स के अंदर करीब दो लाख सवाल वाले इस गेम में आप दुसरे यूज़र्स को क्विज़ का चैलेंज दे सकते हैं। गेम में आपके पास इलाके का चैंपियन बनने का मौका होगा। गूगल प्ले स्टोर पर यह एंड्राइड गेम बिल्कुल फ्री में उपलब्ध हैं।